Breaking News

मोस्ट वांटेड नक्सली दयानंद उर्फ आकाश को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, पिस्टल और गोलियां बरामद

अपराधियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी स्पेशल टास्क फोर्स एवं बेगूसराय जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार की देर रात बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र से एसटीएफ एवं जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी और मोस्ट वांटेड नक्सली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल और पांच गोलियां भी बरामद हुईंं हैंं।

तेघड़ा डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि पकड़े गये नक्सली का नाम दयानंद उर्फ छोटू उर्फ आकाश मालाकार है। वह नोनपुर का रहने वाला है।बिहार एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दयानंद पर गंभीर अपराध से संबंधित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं तथा पुलिस लंबे समय से इसके पीछे लगी हुई थी।

रविवार की रात एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दयानंद अपने गृह क्षेत्र में उपस्थित है तथा चुनाव के मद्देनजर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना की पुष्टि होने के बाद एसटीएफ की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

धर्मांतरण के कानून को और सख़्त करेगी धामी सरकार, पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित होगी एसआईटी

देहरादून:  धर्मांतरण के कानून को धामी सरकार और सख्त बनाएगी। सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ ...