Breaking News

दक्षिण अफ्रीका से अगर हार भी गया भारत तो भी बचा रहेगा ताज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 जनवरी से होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का परिणाम चाहे जो हो, आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यदि दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में भारत का सफाया भी कर दिया तो भी मेहमान टीम पहले क्रम पर बनी रहेगी।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर भारत

फॉफ डु प्लेसिस की दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर भारत से 13 अंक पीछे रहकर दूसरे स्थान पर है। विराट कोहली की टीम इंडिया 124 अंकों के साथ शीर्ष पर है। यदि द. अफ्रीका ने यह सीरीज 3-0 से जीती तो दोनों टीमों के 118-118 अंक हो जाएंगे, लेकिन दशमलव की गणना के आधार पर भारत शीर्ष पर रहेगा।

  • इस स्थिति में भारत के 118.43 और द. अफ्रीका के 117.53 अंक रहेंगे।
  • यदि भारत ने सीरीज में द. अफ्रीका का सफाया किया।
  • तो उसके 128 अंक हो जाएंगे जबकि द. अफ्रीका के 107 अंक रह जाएंगे।
  • ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की बढ़त लेकर पहले ही तीसरा क्रम सुनिश्चित कर चुका है।
  • एशेज सीरीज का अंतिम टेस्ट गुरुवार से होगा ।
  • इंग्लैंड को पांचवें स्थान पर खिसकने से बचने के लिए इस मैच में जीतना होगा।
  • यदि ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट जीता तो वह 104 अंकों के साथ तीसरे तथा इंग्लैंड 99 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर ‍रहेगा।
  • यदि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की तो वह 102 अंकों के साथ तीसरे और इंग्लैंड 101 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहेगा।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू के ब्रह्मोत्सव स्पोर्ट्स फेस्टिवल में वायु का जलवा

  मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में ब्रह्मोत्सव खेल महोत्सव में तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ...