Breaking News

जाने क्यों टली लालू यादव की सजा और तेजस्‍वी को म‍िली नोटि‍स

चारा घोटाला केस में दोषी करार राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित सभी दोषियों को आज सजा होनी थी। हालांकि उन्‍हें यह सजा अब कल सुनाई जाएगी। वहीं सीबीआई की स्पोशल कोर्ट ने लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव को एक नोटिस भेज दिया है। तेजस्‍वी को कोर्ट में हाज‍िर होने की तारीख 23 जनवरी है। आइए जानें क्‍यों टली लालू यादव की सजा और तेजस्‍वी को म‍िला नोटिस…

लालू यादव को सजा के मामले में

चारा घोटाले में दोषी पाए गए राजद प्रमुख तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को सजा के मामले में एक बड़ा बदलाव हो गया है। लालू सहित 16 दोषियों को आज सुनाई जाने वाली सजा अब कल सुनाई जाएगी। लालू यादव की सजा न्यायालय के एक वकील बिंदेश्वरी प्रसाद के आकस्मिक निधन की वजह से टली हैं।

  • वहीं रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया है।
  • इनके साथ ही घुवंश प्रसाद और राजद प्रवक्ता मनोज झा को एक नोटिस जारी किया है।
  • यह नोटिस इन्‍हें कोर्ट की अवमानना की वजह से जारी हुआ है।
  • कोर्ट ने इन्‍हें 23 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।
  • बतादें क‍ि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद बीते 23 द‍िसंबर से जेल में बंद हैं।
  • वह देवघर कोषागार से 89.4 लाख रुपये अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाले में दोषी पाए गए हैं।
  • अवैध निकासी पशु चारा, दवा व पशुपालन से जुड़े उपकरण की खरीद करने में गडबड़ी।
  • इन्हें विभिन्न पशुपालन केंद्रों में उसकी आपूर्ति और अन्य मदों में किये गये खर्चो में गडबड़ी।
  • सीबीआई की जांच में यह सभी व्यय फर्जी पाया गया था।
  • ऐसे में इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया था।
  • इसके बाद ही लालू को हिरासत में ले लिया गया ।
  • उन्‍हें सीधे होटवार जेल ले जाया गया था।

 

About Samar Saleel

Check Also

रेलवे पैंशनर्स एसोसिएशन लखनऊ मंडल की मासिक बैठक संपन्न

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। रेलवे पैंशनर्स एसोसिएशन (Railway Pensioners Association) लखनऊ मंडल (Lucknow Division) की ...