Breaking News

लखनऊ : सर्राफा कारोबारी की हत्या मामले में थाना प्रभारी पर गिरी गाज पुलिस कमिश्नर ने की कार्रवाई

 राजधानी लखनऊ के विकास नगर इलाके में बुधवार रात बद्री सर्राफ के मालिक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है और फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए पांच टीमें लगाई गयी है.

दीपावली त्योहार को लेकर पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने पहले ही राजधानी पुलिस को सतर्क कर दिया था. इसके बावजूद बुधवार की देर रात को विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित दुकान से दो सौ मीटर दूर बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी पर कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में विकास नगर के थाना प्रभारी ऋषभदेव सिंह को निलंबित कर दिया है. साथ ही फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगायी है.

चाचा समेत चार खिलाफ दर्ज मुकदमा

इस घटना के बाद अभिषेक के पिता सुधीर केसरवानी ने सगे भाई राजेश केसरवानी व अष्टभुजा पाठक सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अष्टभुजा पाठक को गिरफ्तार कर लिया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जनता के बीच किया काम, छह महीने में भाजपा ने जीत लिया दिल

अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर डालें तो अलीगढ़ संसदीय सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान ...