Breaking News

लक्ष्मी विलास बैंक के बाद अब RBI ने इस बैंक पर लगाई 6 महीने की रोक

लक्ष्मी विलास बैंक के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के जालना जिले में मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर पाबंदी लगा दी है. यानी अब इस बैंक के ग्राहक कैश पेमेंट और कर्ज का लेनदेन नहीं कर पाएंगे. RBI ने ये पाबंदी 6 महीने के लिए लगाई है, यानी इस सहकारी बैंक के ग्राहक अब खातों से पैसे नहीं निकाल पाएंगे.

बता दें बैंक पर नई जमा राशि स्वीकार करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. वह कोई भी पेमेंट नहीं कर सकेगा और न ही किसी तरह का भुगतान करने को लेकर समझौता कर सकेगा.

मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के बारे में आरबीआई ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने इस बैंक को कुछ निर्देश दिए हैं, जो 17 नवंबर 2020 को बैंक बंद होने के बाद से छह माह तक प्रभावी होंगे. इन निर्देशों के अनुसार, यह बैंक आरबीआई की परमिशन के बिना कोई भी लोन या उधार नहीं दे सकेगा. इसके साथ ही न ही पुराने लोन का नवीनीकरण और कोई निवेश किया जा सकेगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

दिल्ली में सोना 70 रुपये बढ़कर 98170 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर, जानें चांदी का भाव

वैश्विक मांग के बीच दिल्ली में गुरुवार को सोना 70 रुपये बढ़कर 98,170 रुपये प्रति ...