औरैया। प्रदेश के 20 वर्षों में सरकारों ने जितनी नौकरियां दीं। उससे अधिक नौकरियां योगी सरकार ने दी है। प्रदेश में 4 लाख सरकारी नौकरी दीं गईं जो एक रिकार्ड है। साढ़े तीन करोड़ लोगों को लोन देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया। यह बातें आगरा स्नातक खंड से नव निर्वाचित भाजपा एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहीं।
मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा नियमावली बनकर तैयार है और बहुत जल्द लागू होगी। शिक्षकों के मानदेय संबंधी मामले पर भी जल्द निर्णय होंगे। कहा योगी सरकार ने जिस तेजी से स्नातकों, अधिवक्ताओं, किसानों, व्यापारियों, छात्रों और बेरोजगारों के लिए जो कदम उठाएं हैं, वह और मजबूती से आगे बढ़ेंगे। लोगों को लगेगा कि यूपी सरकार का निर्णय उचित है।
यूपी सरकार बनाने में जो सहयोग किया वह प्रभावी था। यूपी और आगे बढ़ेगा। इससे पूर्व एमएलसी बनने के बाद प्रथम जिला आगमन पर जिला कार्यालय भाजपा तुर्कीपुर में जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा सहित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
वही शिक्षक एमएलसी ने भी एमएलसी चुनाव में जनपद के जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा सहित सभी पदाधिकारियों का मालार्पण कर धन्यवाद ज्ञापित किया। सहार मण्डल शिक्षक एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता डाक्टर विनोद त्रिपाठी व सवर्ण समाज सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विकास त्रिपाठी के आवास पर भी गए।
जहां उनका मालार्पण कर स्वागत हुआ एव बर्रु में जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह गौर के आवास पर भी गए। वहाँ उंन्होने अपनी टीम के साथ औरैया में देवकली सिद्धपीठ पर भगवान शिव का अभिषेक किया।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर