Breaking News

विधायक ने गरीबों व असहायों को बांटे कम्बल

सीतापुर/हरगांव। तहसील लहरपुर के अन्तर्गत ग्राम धनपुरिया में पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र मिश्र उर्फ मझिले के सौजन्य से आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। जहां पर हरगांव विधायक सुरेश राही ने लगभग चार सौ गरीबों असहायों को कम्बल वितरण किया। कार्यक्रम में हरगांव विधायक ने ग्राम गडोसा निवासी दिव्यांग अति बृद्ध गरीब आशा देवी को कम्बल ओढ़ाया। हुये रामस्वरूप, जगरानी, कढिले, छोटकन्नू निवासी चांदीगांव, विश्व कान्ती, विश्व नाथ, राजकमल निषाद, निवासी गौहनिया, मनोहर लाल, जगजीवन निवासी धनपुरिया को कम्बल ओढ़ाकर पुण्य कार्य किया है।

सैकड़ों की तादात में लोग उपस्थित रहे

कार्यक्रम में रामस्वरूप, जगरानी, कढिले, छोटकन्नू निवासी चांदीगांव, विश्व कान्ती, विश्व नाथ, राजकमल निषाद, निवासी गौहनिया, मनोहर लाल, जगजीवन निवासी धनपुरिया के साथ अन्य लोगों को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सहकारी गन्ना विकास समिति हरगांव के संचालक रामकुमार शुक्ल, भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री उदित बाजपेयी, सुनील मिश्र बब्बू, सीतापुर से युवा भाजपा नेता विधायक प्रतिनिधि सन्तोष गुप्त सहित सैकड़ों की तादात में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-मो० हाशिम अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

लगातार बारिश से उफान पर बह रही अलकनंदा, जलमग्न हुए घाट, यात्रियों से सतर्क रहने की अपील

बदरीनाथ :  उच्च हिमालय क्षेत्रों में रविवार देर रात से हो रही तेज बारिश से ...