पुणे में चल रहे के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र की आरंभ ही में एक बार फिर भारतीय पेसर छा गए। पहले टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने दिन की पहली सफलता दिलाई। व उसके चार ओवर बाद उमेश यादव ने भी अतिथि टीम का पांचवा विकेट गिराकर टीम को संकट में डाल दिया।
टीम इंडिया की पारी 5 विकेट पर 601 रन पर घोषित होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पहले ही लड़खड़ा गई थी व केवल 36 के स्कोर पर अपने तीन विकेट भी गंवा दिए थे। तीसरे दिन भी उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया यह विकेट लेने का सिलसिला जारी रखेगी व इसकी शुरूआत शमी ने कल के नाइट वाचमैन एनरिक नोर्त्जे को आउट कर की।
दिन की आरंभ के समय डि ब्रुईन 20 व एनरिक नोर्त्जे दो रन बनाकर क्रीज पर उपस्थित थे। लेकिन टीम इंडिया ने गेंदबाजों ने ज्यादा समय नहीं लगाया। दिन के तीसरे ओवर में ही मोहम्मद शमी ने क्पातन विराट कोहली को एक कैच तोहफे में दिलवाया। उन्होंने एनरिक नोर्त्जे को स्पिल पर लपकवा दिया।