Breaking News

मोहम्मद शमी ने दिन की पहली दिलाई सफलता

पुणे में चल रहे के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र की आरंभ ही में एक बार फिर भारतीय पेसर छा गए पहले  टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने दिन की पहली सफलता दिलाई  उसके चार ओवर बाद उमेश यादव ने भी अतिथि टीम का पांचवा विकेट गिराकर टीम को संकट में डाल दिया

टीम इंडिया की पारी 5 विकेट पर 601 रन पर घोषित होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पहले ही लड़खड़ा गई थी  केवल 36 के स्कोर पर अपने तीन विकेट भी गंवा दिए थे तीसरे दिन भी उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया यह विकेट लेने का सिलसिला जारी रखेगी  इसकी शुरूआत शमी ने कल के नाइट वाचमैन एनरिक नोर्त्जे को आउट कर की

दिन की आरंभ के समय डि ब्रुईन 20  एनरिक नोर्त्जे दो रन बनाकर क्रीज पर उपस्थित थे लेकिन टीम इंडिया ने गेंदबाजों ने ज्यादा समय नहीं लगाया दिन के तीसरे ओवर में ही मोहम्मद शमी ने क्पातन विराट कोहली को एक कैच तोहफे में दिलवाया उन्होंने एनरिक नोर्त्जे को स्पिल पर लपकवा दिया

About News Room lko

Check Also

लगातार चौथी बार हारी CSK, पंजाब ने घरेलू मैदान पर दर्ज की पहली जीत

PBKS vs CSK: IPL 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स ...