Breaking News

बॉलीवुड फिल्मकार अनिल सूरी का कोरोना संक्रमण से निधन

बॉलीवुड फिल्मकार अनिल सूरी का कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

अनिल सूरी के निधन की पुष्टि उनके भाई राजीव सूरी ने की। अनिल सूरी ने अपने फिल्मी करियर में ‘कर्मयोगी’ और ‘राज तिलक’ जैसी सुपर​हिट और यादगार फिल्मों का निर्देशन किया।फिल्म ‘कर्मयोगी’ में राज कुमार, जीतेंद्र ,रेखा ,माला सिन्हा और रीना राय ने काम किया था।

राजकुमार ने फिल्म में दोहरी भूमिका निभायी थी।वहीं मल्टीस्टारर ‘राज तिलक’ में सुनील दत्त, राज कुमार, हेमा मालिनी, धर्मेद्र, रीना रॉय, सारिका ,कमल हासन ,प्राण एवं अजित जैसे कई सितारों ने काम किया था।

राजीव सूरी ने बताया​ कि उनके भाई अनिल सूरी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें पहले लीलावती, फिर हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दोनों चिकित्सा संस्थानों में उन्हें बेड देने से मना किया गया। इसके बाद अनिल को आखिर में एडवांस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया , जहां उनका निधन हो गया।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की “भूतनी”

Mumbai। संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक दमदार अवतार में वापस आ गए हैं, लेकिन इस ...