Breaking News

किसानों ने गाँव मे लगाई चौपाल

कंचौसी/औरया। 21वें दिन किसान चौपाल घसकापुर्वा किसान चौपाल में किसानों को केंद्र सरकार के नए कानूनों के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि अभी भी किसानों ने मुखर विरोध न किया तो अपनी खेती से हाथ धो बैठेंगे बल्कि अपने जमीन पर बंधुआ मजदूरों की तरह काम करना पड़ेगा।

ग्राम घसका पुरवा में बाबा अशोक यादव की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में बबीना चौकी इंचार्ज एवं कंचौसी चौकी इंचार्ज पुलिस बल समेत मौजूद रहे। संयोजक दिनेश चंद्र कुशवाहा ने कांट्रैक्ट फार्मिंग को गुलामी का दस्तावेज बताया। गिरीश सिकरवार ने सरकार के एमएसपी कानून का जमकर बखिया उधेड़ कहा कि सरकार अपने द्वारा घोषित दरों पर भी फसलों की खरीद नहीं कर पा रही है।

शिव नारायण गौतम ने प्राइवेट मंडियों की स्थापना को लेकर सवाल खड़े किये चौपाल में किसान सम्मान राशि बैंक खाते में फसली बिक्री बैंकों मेंं न आना आवारा मवेशियों नहर बम्बो में पानी ना आने का मुद्दा उठाया गया।

इस दौरान राजेंद्र सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह यादव, सुरेश यादव, श्याम सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार, संजय यादव, सतीश यादव, अमर सिंह, श्रीकृष्ण, राम प्रसाद, सुरेश यादव, राजू कुमार, संजीव कुमार, मंगल सिंह व राज कुमार समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

सिर पर चोट का गहरा निशान… पास में पड़ी थी ईंट, मेडिकल छात्र की मौत; हिरासत में सात स्टूडेंट्स

शाहजहांपुर:  लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे तिलहर थाना क्षेत्र में स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में ...