चन्दौली । जनपद में आज शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक कालीमहाल स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित की गयी।बैठक में उपाध्यक्ष,महासचिव,सचिव को संगठन प्रभार की ज़िम्मेदारी दी गई।वहीं बैठक में पूर्व सभासद समीउल्लाह मास्टर व लालजी चौहान को माल्यार्पण कर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
वहीं बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिव शाहिद तौसिफ़ का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।बैठक में उपाध्यक्ष कमरुल बारी को कार्यालय प्रशासन एवं कार्यक्रम प्रभारी,उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को अनुशासन एवं सामाजिक सम्पर्क प्रभारी,उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता को संगठन प्रभारी, उपाध्यक्ष सतपाल सिंह को सदस्यता व ज्वाइनिंग प्रभारी, उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा को किसान एवं जन शिकायत निवारण प्रभारी व महासचिव एवं सचिवो को बूथ स्तर तक संगठन मज़बूत करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी।प्रत्येक महासचिव के अंतर्गत तीन सचिव व प्रत्येक सचिवों को दो से तीन वार्ड की ज़िम्मेदारी दी गयी।बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि 28 दिसम्बर को पार्टी के स्थापना दिवस पर कांग्रेस संदेश पदयात्रा प्रत्येक विधानसभा में चलायेंगी। 28 दिसम्बर को मुग़लसराय विधानसभा के कांग्रेसजन प्रातः10बजे कालीमहाल चौराहे पर पार्टी का ध्वजारोहण कर पदयात्रा करेंगे। जिसमें कई वार्ड व गाँवो तक पदयात्रा का रूटीन रहेंगा।इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले महापुरुष के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली भी अर्पित की जायेगी।कार्यक्रम में शाहिद तौसिफ़,मुजाहिद अख़्तर, नेहाल अख़्तर बाबू,नवीन पांडेय,राधेश्याम यदुवंशी,कमरुल बारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सरदार रोशन सिंह