Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय (VC Professor Alok Kumar Rai) ने बताया कि विश्वविद्यालय में जो पुराने कंप्यूटर (Old Computers) अब हमारे स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए बहुत उपयोगी नहीं रह गए (No Useful) हैं, ऐसे कंप्यूटर को मरम्मत कर वर्किंग बनाकर सौ से ज्यादा कंप्यूटर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति की प्रेरणा से विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इससे उन आंगनबाड़ी केंद्रों पर छोटे-छोटे बच्चों को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज प्राप्त हो सकेगी।
लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय के छात्रों द्वारा उपरोक्त कंप्यूटरों को मरम्मत करके, काम करने योग्य बना करके वितरित किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। इससे पहले भी विश्वविद्यालय कई बार कुलाधिपति की प्रेरणा से आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के उपयोग के लिए किट (खिलौने और पुस्तकें) उपलब्ध करा चुका है। इसी प्रकार टीबी संक्रमित बच्चों को पोषण किट उपलब्ध कराना हो अथवा गांव को गोद लेना, लखनऊ विश्वविद्यालय इन प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहता है।