Breaking News

15 को विकास भवन में होगा साक्षात्कार

औरैया। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. औरैया द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए संचालित नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण, लान्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना का साक्षात्कार 10 जुलाई 2020 को संपन्न हुआ था कतिपय कारणों के कारण उक्त साक्षात्कार निरस्त किया गया है।

आगामी 15 जनवरी को पुनः साक्षात्कार की तिथि थी निर्धारित की गई है। जिसमें शहरी क्षेत्र औरैया, दिबियापुर, फफूंद, अटसू, बाबरपुर, अजीतमल, अछल्दा एवं बिधूना ने नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण, लॉन्ड्री एवं ड्राइक्लीनिंग योजना तथा टेलरिंग शॉप योजना में जिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों ने आवेदन पत्र कार्यालय में जमा किया हैं उनका साक्षात्कार आगामी 15 जनवरी को कमरा नंबर 63 विकास भवन ककोर मुख्यालय में समय 11 बजे होना सुनिश्चित हुआ है।

सम्बन्धित लोगों को सूचित किया जाता है कि अपने मूल प्रमाण पत्र साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करने हेतु साथ लाएं। दुकान निर्माण योजना में भूमि संबंधी अभिलेख तथा लान्ड्री योजना में जमानतदारों के जमानत के रूप में प्रस्तुत मूल अभिलेख साथ लाएं जिससे साक्षात्कार सम्पन्न किया जा सके।

रिपोर्ट-पुष्पेंद्र कुमार

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...