Breaking News

कर्नाटक में दर्दनाक सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, कई घायल

कर्नाटक के धारवाड़ जिले में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा उस वक़्त हुआ जब टेंपो ट्रैवलर और एक टिपर की टक्कर आपस में भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि टिपर मैं बैठी दस महिलाओं और ड्राइवर की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं की जान गई हैं, वे दावणगेरे में महिला क्लब से जुड़ी हुई थीं। ये सभी गोवा जा रही थीं, तभी धारवाड़ में यह दुर्घटना हो गई है।  इस घटना में अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं और दो को मामूली चोट है। इन सभी को उपचार के लिए हुबली में केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज हो रहा है।

जिला पुलिस अधीक्षक कृष्ण कांत हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया है। धारवाड़ ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, 11 लोगों की मौत होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

West Bengal: शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से मिली थोड़ी राहत, दिसंबर तक पद पर बने रहेंगे

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) शिक्षक भर्ती घोटाला (Teacher Recruitment SCAM) मामले को लेकर ...