Breaking News

सिठमरा संकुल शिक्षक बैठक में शिक्षोन्नति व कोरोना बचाव की दी गई जानकारियां

रूरा/कानपुर देहात। डेरापुर ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने में सिठमरा संकुल का कार्य अग्रणी रहेगा उक्त बात पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक अरविंद राजपूत द्वारा आहूत दिव्य और भव्य शंकुल शिक्षक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।


सरस्वती वन्दना के बाद जूनियर विद्यालय सिठमरा की छात्रा प्रियंका ने अतिथियों को क्राफ्ट कला के स्वनिर्मित उपहार भेंटकर स्वागत किया। एआरपी श्रवण दीक्षित ने प्रेरणा सूची प्रेरणा और तालिका के बारे में सविस्तार बताया एआरपी विवेक बाजपेई ने कहा कि हमें अगले वर्ष तक प्रेरक बनने का लक्ष्य हासिल करने के लिए अभी से जुट जाना चाहिए।

एआरपी उदयसिंह यादव ने कहा कि हमें अपने आधार शिला,शिक्षण संग्रह,ध्यान आकर्षण माडयूल को अच्छे से समझते हुए पाठ योजनाएं तैयार कर लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राज्य स्तरीय प्रशिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने करते हुए प्रश्न निर्माण की दक्षता का विकास बताया। कार्यक्रम को सरला, भूपेन्द्र कुमार, रामजी, हरदीपक सिंह, पंकज शुक्ल, रमेश चन्द्र, गुन्जन पाण्डेय, मोहित सिंह यादव, प्रियंका कुमारी आदि ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर पूजा दिवाकर, योगेन्द्र सिंह, स्नेह लता पाण्डेय, प्रदुम्न तिवारी प्रदीप कुमार, रवींद्र सिंह, शिखा तिवारी, मायादेवी, सुषमा सिंह, अनुदेशक प्रियंका, शिक्षामित्रों में सुमन देवी, राजेन्द्र, रेशमा सविता, राधा देवी आदि उपस्थित थे अभिभावक गोपीकिशन को अपनी सुपुत्री मीनाक्षी को भूटान से स्वर्ण पदक विजेता बनाने के लिए एआरपी गण ने माला पहना कर स्वागत किया। उमाकान्ती, भगवान देवी, अंजली, रसोइयों को कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग के लिए शिक्षक शिखा तिवारी,सुषमा सिंह,मायादेवी ने माल्यार्पण करके सम्मानित किया।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

अयोध्या। अयोध्या में आयोजित होने वाले 43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर ...