Breaking News

डीएम ने किया बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग निर्माण का भूमि पूजन

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।

कार्यालय परिसर में खंडाजा लगाए जाने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बंधित सभी अध्यापक एवं अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा धनराशि, ईंट इत्यादि का सहयोग दिया गया है। चूंकि शिक्षा का महत्त्व हमारे जन जीवन में अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है, अत: जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में सभी अध्यापकों द्वारा अपनी कृतज्ञता जाहिर करते हुए खडंजा निर्माण में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया। ताकि बेसिक शिक्षा विभाग के क्षेत्रान्तर्गत साफ़ सफाई रह सके एवं कीचड़ इत्यादि की समस्या उत्पन्न न हो।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...