Breaking News

आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ी हुए रजिस्टर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में होने जा रही नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ियों को पंजीकृत किया गया है जिसमें 283 खिलाड़ी विदेशी हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि आईपीएल नीलामी के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण चार फरवरी को समाप्त हुआ और 1097 पंजीकृत खिलाड़ियों में 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। चेन्नई में नीलामी दोपहर तीन बजे से शुरु होगी। इन पंजीकृत खिलाड़ियों में 207 कैप्ड, 863 अनकैप्ड और 27 एसोसिएट खिलाड़ी हैं। इनमें 21 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी, 186 कैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 27 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं।

अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 743 और अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की संख्या 68 है। बीसीसीआई ने बताया कि यदि हर फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में 25 खिलाड़ी रखने होंगे जो नीलामी में 22 विदेशियों सहित कुल 61 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे।

विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा संख्या वेस्टइंडीज से है जिससे 56 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे। ऑस्ट्रेलिया से 42, दक्षिण अफ्रीका से 38, श्रीलंका से 31, अफगानिस्तान से 30, न्यूजीलैंड से 29, इंग्लैंड से 21, बंगलादेश से पांच, आयरलैंड से दो, नेपाल से आठ, हॉलैंड से एक, स्कॉटलैंड से सात, यूएई से नौ, अमेरिका से दो और जिम्बाब्वे से दो खिलाड़ी नीलामी में शामिल हैं।

About Ankit Singh

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...