Breaking News

यूपी: रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिला पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव

अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे खनन घोटाले के आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. वहीं उनके भतीजे शुभम उम्र 21 वर्ष का शव आज अमेठी में रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद से जिले में सनसनी फैल गई है.

शुभम गायत्री प्रजापति के सबसे छोटे भाई जगदीश प्रजापति का सबसे छोटा बेटा था. शुभम पूर्व मंत्री के आवास विकास स्थिति आवास पर रहते थे. गुरुवार देर रात तक वह आवास नहींं गये थे. सूचना पर एसपी दिनेश सिंह सीओ अर्पित कपूर प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर मौके पर पहुंंचे. जीआरपी प्रतापगढ़ ने शव को कब्जे में लिया है. घरवाले हत्या की आशंका जता रहे हैं.

अमेठी में शुक्रवार को सुबह रेलवे की पटरी पर गायत्री प्रसाद प्रजापति के 21 वर्षीय भतीजे का शव मिलने के बाद से जिले में खलबली मच गई है. इनके भतीजे का शव अमेठी के बारामासी खेरौना गांव में रेलवे ट्रैक पर मिला है.

अमेठी के थानाध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया कि शुभम गुरुवार शाम को घर से बाहर निकला था. उसका शव शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर पाया गया. शव में सिर तथा धड़ अलग-अलग हैं. उन्होंने कहा कि मामला रेलवे पुलिस का है, इसकी जांच जारी है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...