Breaking News

CASH से भीख बंद अभियान

लखनऊ। स्मार्ट सिटी जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने भीख में नकदी देने को अनुचित बताया है। इसकी जगह उनको भोजन पानी व अन्य राहत सामग्री ही देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पुणे सहित अनेक महानगरों में इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसकी प्रेरणा लखनऊ में भी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।

यदि अशक्त महिला पुरुष वृद्ध विकलांग बच्चे भीख मांग रहा है, तो उसे पैसे के बदले खाद्य व वस्त्र आदि ही देना चाहिए। इससे धीरे धीरे भीख में पैसे मांगने का चलन बन्द हो जाएगा। जरूरतमन्दों को जीवनोपयोगी सामग्री मिलेगी। इसी के साथ संदिग्ध लोगों का भीख मांगने वालों में शामिल होना बंद हो जाएगा। डॉ शुक्ला ने कहा कि लोग अपने वाहनों में बिस्किट आदि के पैकेट रखें, उन्हें असमर्थ भिखारियों को प्रदान कर सकते है। इससे वास्तविक जरूरतमन्दों को राहत मिलेगी।

About Samar Saleel

Check Also

कठौता झील डिसिल्टिंग मामला, जल निगम ने महाप्रबंधक की फटकार के बाद शुरू की सफाई, सड़कों से हटाई जा रही गाद

लखनऊ। कठौता झील (Kathuta Lake) की डिसिल्टिंग के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर जलकल विभाग (Jalkal ...