Breaking News

एक माह से अधिक समय से मंडी में पडे धान की तौल न कराने से परेशान किसान ने एसडीएम से की शिकायत

बिधूना/औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र के गढ़वाना निवासी किसान द्वारा कृषि उत्पादन मंडी अछल्दा में पिछले लगभग 1 माह पूर्व बिक्री के लिए लाए गए धान की मंडी अधिकारियों की मनमानी के चलते तौल न कराए जाने को लेकर परेशान किसान ने उप जिलाधिकारी बिधूना को शिकायती पत्र देकर जल्द धान की खरीद कराने की गुहार लगाई है जिस पर उपजिलाधिकारी ने धान खरीद करने का निर्देश दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना तहसील क्षेत्र के थाना अछल्दा के ग्राम गढ़वाना निवासी राधारमण पुत्र विशाल सिंह ने उप जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनके द्वारा अपने खेत में उत्पादित धान को बेचने के लिए 4 जनवरी 2021 को कृषि उत्पादन मंडी समिति अछल्दा में लाया गया था।

किंतु संबंधित मंडी अधिकारियों की मनमानी के चलते एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद आजतक उसके धान की तौल नहीं कराई गई है, जिससे वह परेशान हैं। पीड़ित किसान की शिकायत पर उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली ने एस एम आई अछल्दा को जल्द किसान का धान खरीद करने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Aditya Jaiswal

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...