Breaking News

लाईट हाऊस ने लखनऊ में खोली अपनी पहली यूनिट

इंदौर/मध्य प्रदेश। देश की सबसे बड़ी एलईडी निर्माता कंपनी लाइट हाउस ने अपना चौथा यूनिट लखनऊ विभूति खंड गोमती नगर में खोला. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अतुल शुक्ला (सर्वोदय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष) द्वारा किया गया. जिसमें लाइट हाउस के डायरेक्टर राहुल राघवेंद्र सिंह सेंगर के साथ आई वॉश हब कंपनी के डायरेक्टर यश उदय सिंह समेत कई दिग्गज उपस्थित थे.

लाइट हाउस कंपनी अपने ब्रांड के अलावा 84+ वैल्यूवल कस्टमर को OEM सुविधा प्रदान करती है लाइट हाउस कंपनी की सुविधा आप पूरे भारत में कहीं भी ले सकते हैं लाइट हाउस कंपनी का भरोसा इंडिया के प्रोडक्ट पर है और यह कंपनी (लोकल फ़ॉर वोकल) मुहिम को बढ़ावा देती है.

इसके साथ यह रॉ मैटेरियल की सुविधा भी प्रदान करती है जिससे लोगों को सुविधा और रोजगार मिल सके.

About Aditya Jaiswal

Check Also

World Food India-2025: उत्तर प्रदेश राज्य पार्टनर स्टेट के रूप में करेगा प्रतिभाग

लखनऊ। भारत मण्डपन नई दिल्ली में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा दिनांक 25 से 28 ...