Breaking News

Kasganj Kaand : फिर से हुई  सांप्रदायिक हिंसा 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के Kasganj Kaand कासगंज कांड में दो दिनों से जारी कर्फ्यू के बीच रविवार को भी सांप्रदायिक हिंसा हुई। रविवार की सुबह उपद्रवी तत्वों ने एक दुकान में आग लगा दी। स्थिति को सामान्य करने के लिए इलाके में पीएसी और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, लेकिन हिंसा और आगजनी की घटनाओं में कोई भी कमी नहीं आ रही है।

उत्तर प्रदेश के Kasganj Kaand में

बता दें कि उत्तर प्रदेश के Kasganj Kaand में शुक्रवार को दो गुटों में हुई झड़प के बाद अब भी तनाव बना हुआ है। गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा का एक संप्रदाय के लोगों ने विरोध किया। इस बीच हुई झड़प में चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी।

  • कासगंज में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तिरंगा यात्रा के दौरान।
  • मुस्लिम बहुल इलाके में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और वंदेमातरम का विरोध किया गया था।
  • इससे पहले कर्फ्यू लगाने और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद शनिवार सुबह भी हिंसा भड़क उठी थी।
  • कासगंज हिंसा में अब तक कुल 49 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
  • राज्य के पुलिस प्रवक्‍ता राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक,
  • शुक्रवार को कासगंज में दो ग्रुप के आपस में एक-दूसरे पर पत्थरबाजी और फायरिंग करने से यह विवाद पैदा हुआ था।
  • पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ हत्या एवं उपद्रव की धाराओं में मामला दर्ज किया था।
  • पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और करीब 40 लोगों को अपनी हिरासत में लिया है।
  • वहीं कुछ असमाजिक तत्वों ने बस को और घंटाघर बारहद्वारी पर पांच दुकानों को आग के हवाले कर दिया।
  • सहावर गेट के पास धार्मिक स्थल के पास मकान में आग लगा दी।

About Samar Saleel

Check Also

सीमा से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के समझौते को लागू करने में हो रही प्रगति, चीनी सेना का दावा

भारत और चीन की सेना पूर्वी लद्दाख में चार साल से अधिक समय से जारी ...