दिबियापुर/औरैया। औरैया परियोजना में 20 मेगावॉट ग्राउंड सोलर के प्रथम चरण में बीते 10 नवम्वर 2020 को 8 मेगावॉट तथा द्वितीय चरण में 4 दिसम्बर को 7 मेगावॉट तथा तीसरे चरण में 5 मेगावॉट के सोलर प्लाँट के पश्चात् उत्तर प्रदेश राज्य में औरैया परियोजना द्वारा 20 मेगावॉट विद्युत का निर्यात सुगमतापूर्वक प्रारम्भ किया गया।
इस अवसर पर अनन्त चरण साहू, मुख्य महाप्रबंधक (औरैया) ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 20 फरवरी 2021 को 5 मेगावॉट की सोलर प्लाँट की बढ़ोत्तरी में सभी कर्मचारियों की सहभागिता भी है। इसके लिए टीम औरैया को हार्दिक बधाई दी । शनिवार को और 5 मेगावॉट जुड़ने के पश्चात् एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 64,880 मेगावॉट की हो गयी है।
इसी के साथ देश की नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) के क्षेत्र में एनटीपीसी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्रगति-पथ पर अग्रसर है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर