Breaking News

संघर्ष ही जीवन है: कौशलेंद्र राजपूत

औरैया। जिसने संघर्ष करना छोड़ वह मतृप्राय हो गया। जीवन में संघर्ष है प्रकृति के साथ स्वयं के साथ परिस्थितियों के साथ तरह-तरह के संघर्षों का सामना आए दिन हम सब को करना पड़ता है और इन से जूझना होता है।

जो इन संघर्षों का सामना करने से कतराते हैं ,जीवन से भी हार जाते हैं जीवन में भी जीवन भी उनका साथ नहीं देता है। संघर्ष का दूसरा नाम है जीवन जीना तो उसी का है जिसने जीवन के सूत्र को समझ लिया, भयंकर से भयंकर और विपरीत स्थिति पर विजय पाने का एक ही रास्ता है पूरे आत्मविश्वास के साथ बाधा विरोधों से से जूझ, जाना संघर्ष करना, जो संघर्ष से बच कर चले वह कायर है संसार रूपी सागर की ऊंची उठती लहरों को जिसने चुनौती देना सीख लिया सफलता की अनुपम मणि या उसी ने बटोरी है।

जो डर कर किनारे बैठ गया ,वह तो जीवन का दाव ही हार गया। जीवन में भले ही कितने संकट आए हैं परंतु जो व्यक्ति अपने मार्ग से विचलित नहीं होता है जो कछु को साहस से सामना करता है जो यह मानता है कि कर्म ही जीवन है और यह मान कर सदा कर्म प्रयत्न, परिश्रम साहस और उद्योग में लगा रहता है वस्तुतः उसी मनुष्य का जीवन सफल होता है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर 

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम बोले- सब अलर्ट मोड पर, कौन तैयार है और कौन नहीं, यह वक्त बताएगा

झांसी:  यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने पहलगाम घटना को ...