Breaking News

Ficci flow : बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान को मिल रहा है बल

लखनऊ । तीसरा वार्षिक हाफ मैराथन 28 जनवरी 2018 दिन रविवार को Ficci flow लखनऊ – कानपुर चैप्टर द्वारा प्रातः जानेश्वर मिश्र पार्क गेट नं0-4 के सामने आयोजित किया गया। विभिन्न स्कूलों, कालेजों, कारपोरेट जगत से उत्साहित प्रतिनिधियों ने मैराथन में भाग लेकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

माधुरी हलवासिया सचिव Ficci flow

माधुरी हलवासिया सचिव Ficci flow की ने बताया कि सीनियर वाईस चेयर-परसन रेनुका टण्डन ने पावर रेस को हरी झन्डी दिखाकर शुभारंम्भ किया तथा इवेंट चेयर  ऐनी जैदी तथा समाज सेवी शबनम पाण्डेय ने भी क्रमशः फिटनेस रेस तथा स्टार रेस को हरी झन्डी दिखाई।

  • आर्मी बैण्ड ने मंच पर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
  • तथा जानेश्वर मिश्र पार्क, गेट नं0 – 4, के सामने पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ।
  • विजेताओं को पुरस्कार वितरण करने के उपरान्त  सुरेश खन्ना जी अपने सम्बोधन में कहा कि,
  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठा रही है। प्रदेश में नये उद्योगों एवं पूंजी निवेश को बढ़ावा देने हेतु आगामी फरवरी माह में,
  • एक भव्य ग्लोबल इन्वेस्टर-सम्मिट का आयोजन किया जा रहा है ।
  • जिसमें देश विदेश से प्रमुख उद्योगपति पधार रहे हैं।
  • तथा फ्लो को भी इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभानी चाहिए।
  •   सुरेश खन्ना जी ने कहा कि यह अत्यन्त हर्ष का विषय है कि,
  • फिक्की लेडीज आर्गनाईजेशन द्वारा आयोजित यह,
  • मैराॅथान इस वर्ष  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के अभियान ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को समर्पित किया गया है।
  • निश्चय ही इस प्रकार के आयोजनों से इस पुनीत अभियान को बल मिलेगा।
  • प्रदेश की योगी सरकार केन्द्र की मोदी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।
  •  कार्यक्रम में समाज सेवी सुधीर एस. हलवासिया, हीरो बाजपेयी, सुनील मिश्रा,
  • माधुरी हलवासिया, रेनुका टण्डन, ऐनी जैदी, शबनम पाण्डेय, अवधेश गुप्ता छोटू आदि संस्था के सदस्य उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...