लखनऊ। आम आदमी पार्टी अवध प्रांत Alpsankhyak (अल्पसंख्यक) प्रकोष्ठ की बैठक सप्रू मार्ग स्थित प्रदेश कार्यलय पर हुई ।
जिलों में Alpsankhyak प्रकोष्ठ
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कई पदाधिकारियों को जिलों में Alpsankhyak प्रकोष्ठ का संगठन विस्तार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी गई ।
- विस्तार प्रक्रिया में नियुक्त पदाधिकारियों का सभी ने माला पहनाकर स्वागत किया।
- बैठक की अध्यक्षता अवध प्रांत अध्यक्ष ब्रज कुमारी सिंह ने की ।
- जावेद जमील को फर्रुखाबाद जनपद ,मो. सईद खान को बहराइच, गोंडा ,
- प्रीतपाल सिंह सलूजा को कानपुर उत्तर, लखनऊ, कंवरदीप को कानपूर दक्षिण,
- कन्नौज, इमदाद इमाम को लखनऊ, हरदोई, रायबरेली , हसमत को श्रावस्ती, बलरामपुर,
- रशीद असरफ को अंबेडकर नगर, अमेठी, अरशद हसीन को कानपूर देहात और उन्नाव,
- मो. सईद को बाराबंकी, नदीम रजा को फैजाबाद, सुल्तानपुर और ब्रजेन्द्र जैन को औरैया,
- इटावा का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला प्रभारी बनाया गया ।
- इस मौके पर अवध प्रांत अध्यक्षा ब्रज कुमारी सिंह ने कहा कि,
- अवध के 21 जनपदों में संगठन विस्तार की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
- अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी जनपद में अल्पसंख्यक समाज के लोगों को,
- पार्टी के संगठन से जोड़ने का कार्य करेंगे द्य उन्होंने बताया की,
- पूर्व में छात्र विंग, यूथ विंग, एस सीध्एसटी विंग बनाई जा चुकी है ।
- जोकि लगातार संबधित लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कर रही है।
- और लोगों को पार्टी के संगठन के जोड़ने का कार्य कर रही है।
- आज की बैठक में प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह, अवध प्रांत सचिव ब्रजेश तिवारी, कार्यालय प्रभारी अनुज पाठक, जावेद जमील सहित प्रांत के कई पदाधिकारी शामिल हुए।