Breaking News

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तेजस्‍वी का विरोध प्रदर्शन, साइकिल से पहुंचे विधानसभा

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव शुक्रवार को साइकिल चलाकर बजट सत्र में हिस्‍सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे.

शुक्रवार को बिहार विधानसभा बजट सत्र का 6वां दिन है. इससे पहले भी तेजस्वी यादव किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर बजट सत्र में हिस्सा लेने विधानसभा पहुंचे थे.

किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव

इससे पहले केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया था. तेजस्वी यादव ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे थे. उनके साथ समर्थक भी ट्रैक्टर पर सवार थे.

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि सरकार किसानों की नहीं सुन रही है. यह सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाता है. ये सरकार किसान विरोधी है. ईंधन की कीमत बढ़ना किसानों पर हमला है. सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार ने उस पर चुप्पी साध ली है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

चार सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर लोकायुक्त की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला

बंगलूरू। कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के चार विभागों के चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के ...