इस्लामाबाद। Pakistan (पाकिस्तान) ने कहा है कि वो इस आतंकी सरगना हाफिज सईद और उसके संगठनों की जांच के लिए आ रही संयुक्त राष्ट्र की टीम को सीधे जांच की अनुमति नहीं देगा।
संगठनों की जांच के लिए Pakistan में
Pakistan में हाफिज और उसके संगठन के खिलाफ बढ़ते वैश्विक दबाव के चलते हाफिज पर लगे प्रतिबंधों का मुआयना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक टीम भेजी है।
- जो इसी हफ्ते पाकिस्ता का दौरा करेगी।
इस दौरे का मकसद इस बात का पता लगाना है कि। - पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर लगाए प्रतिबंधों का कितना अनुपालन कर रहा है।
पाक अखबार द नेशन ने यूएनएससी टीम की जांच के बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। - जिसमें पाक सरकार के सूत्रों के हवाले से कई अहम जानकारियां दी गई हैं।
- सूत्रों के मुताबिक, यूएनएससी की सेंक्शंस मॉनिटरिंग टीम को हाफिज सईद ।
- जमात-उद-दावा के अलावा इससे जुड़े बाकी संगठनों तक सीधी पहुंच नहीं बनाने दी जाएगी।
- वहीं एक और रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक सरकार ने तय किया है कि।
- हाफिज सईद के मामले में वो दबाव में नहीं आएगी।
- रिपोर्ट में पाक सरकार के एक बड़े अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि।
- यूएनएससी की टीम ने फिलहाल हमसे हाफिज सईद तक सीधी पहुंच की मंजूरी नहीं मांगी है।
- मगर वो इसकी इजाजत मांगते भी हैं तो उन्हें ये नहीं दी जाएगी। हम उनसे बातचीत कर रहे हैं।
- एक और अधिकारी ने कहा कि ये टीम पाक अधिकारियों से मिलेगी और प्रतिबंधित संगठनों की सूची मांगेगी।
- हमने यूएन के आदेश का पालन किया है। इसलिए इस मामले में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।