Breaking News

अब चीन के वॉटर टाइकून झोंग शान्शान बने एशिया का सबसे अमीर शख्स

चीन में बोतलबंद पानी का बिजनेस करने वाले झोंग शान्शान एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते झोंग की कुल संपत्ति 85 बिलियन डॉलर हो गई है. झोंग मूल रूप से नोंगफू स्प्रिंग मिनरल वाटर का बिजनेस करते हैं.

इसके साथ ही उनकी फार्मा कंपनी सेकाई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज वैक्सीन बनाती है. पिछले साल चीन की स्टॉक लिस्टिंग में ये दोनों कंपनियां शामिल हुई थी.

झोंग शान्शान ने साल 1996 में नोंगफू स्प्रिंग नाम से पानी की एक कंपनी शुरू की थी. इसका आज मूल्य 5.7 अरब डॉलर हो गया है. फिलहाल वे ब्लूमबर्ग बिलियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार दुनिया के 17वें सबसे अमीर आदमी हो गए हैं. एशिया के सबसे अमीर आदमी बनने के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...