शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री महंत योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ पहुंचे। यहां उन्होंने परम्परागत रूप रुद्राभिषेक किया। योगी आदित्यनाथ महा शिवरात्रि के अवसर पर जनपद गोरखपुर के विकास खंड कैम्पियरगंज, भरोहिया में भी स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की।
Check Also
कठौता झील डिसिल्टिंग मामला, जल निगम ने महाप्रबंधक की फटकार के बाद शुरू की सफाई, सड़कों से हटाई जा रही गाद
लखनऊ। कठौता झील (Kathuta Lake) की डिसिल्टिंग के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर जलकल विभाग (Jalkal ...