Breaking News

उत्तर प्रदेश के किसानों को मिली बड़ी राहत, पराली जलाने को लेकर दर्ज़ हुए 900 मुकदमों पर सरकार ने सुनाया ये फैसला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अब गिनती के महीने शेष बचे हैं। चुनाव को नजदीक देख राज्य में राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसके साथ ही कृषि कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए किसानों को भी खुश करने में लगी हुई हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Avneesh Awasthi) ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। अवस्थी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था और विकास में अहम किरदार निभाते हैं। इसलिए सरकार ने किसानों के ऊपर से पराली जलाने के 868 केस वापस ले लिए हैं।

अवनीश अवस्थी ने कहा है कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के दौरान किसानों के हितों को देखते हुए अलग-अलग जनपदों में दर्ज पराली जलाने के मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया है।

इसी कड़ी में योगी सरकार ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार ने किसानों के खिलाफ दर्ज पराली जलाने के 868 मामले वापस लेने का आदेश जारी किया है।

यह आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के दो सप्ताह बाद आया है कि सरकार किसानों के खिलाफ लंबित पराली जलाने के मामले वापस लेगी।

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...