Breaking News

Cuba : पूर्व राष्ट्रपति के बेटे ने की आत्महत्या

हवाना। क्यूबा Cuba के क्रांतिकारी नेता और पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के बड़े बेटे डियाज बालार्ट ने आत्महत्या कर ली।

कम्युनिस्ट शासित Cuba में

कम्युनिस्ट शासित Cuba में परमाणु ऊर्जा के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले बालार्ट का शव गुरुवार को यहां पाया गया।

  • बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
  • वह कभी किसी राजनीतिक पद पर नहीं रहे, लेकिन क्यूबा के लोगों में काफी लोकप्रिय थे।
  • 68 वर्षीय बालार्ट काफी हद तक अपने पिता की तरह दिखते थे।
  • इसलिए उन्हें फिदेलिटो के नाम से भी जाना जाता था।
  • एक सितंबर, 1949 को जन्मे बालार्ट, फिदेल कास्त्रो की पहली पत्नी मिरता डियाज बालार्ट की संतान थे।
  • उन्हें पूर्व सोवियत संघ में प्रशिक्षण मिला था।
  • क्यूबा के सरकारी अखबार ग्रानमा के अनुसार, डियाज बालार्ट ने गुरुवार सुबह खुदकशी कर ली।
  • वह गहरे डिप्रेशन (अवसाद) से जूझ रहे थे।
  • डॉक्टरों का एक दल पिछले कई माह से उनका इलाज कर रहा था।
  • वह अभी क्यूबा काउंसिल ऑफ स्टेट के वैज्ञानिक सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे।
  • इससे पहले वह विज्ञान अकादमी के उपाध्यक्ष थे।
  • उन्होंने कई किताबें भी लिखी थीं।

China : मोदी का नेतृत्व कमाल का

About Samar Saleel

Check Also

पूर्व PM इमरान खान की मुश्किलें हो सकती हैं कम, हाईकोर्ट ने माना- साइफर मामले में नहीं है कोई सबूत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ...