Breaking News

कोरोना इफेक्ट: एक महीने के लिये बंद हुई दिल्ली एम्स की ओपीडी

देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में एक बार फिर कोरोना की तेज होती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली एम्स की ओपीडी को बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके अलावा एम्स के स्पेशियेलिटी क्लीनिक और सभी सेंटर्स भी गुरुवार से अस्थायी तौर पर बंद कर दिए गए हैं.

एम्स की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए 8 अप्रैल से रुटीन ओपीडी बंद रहेगी. इससे कोरोना मरीजों के इलाज में काफी मदद मिल सकेगी. ओपीडी बंद होने के बाद यहां के स्टाफ और रिसोर्सेज का इस्तेमाल मरीजों के इलाज में किया जाएगा.

नोटिस के मुताबिक एक महीने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही किया जा सकेगा. हर विभाग से रोज रजिस्ट्रेशन की सीमा तय करनी होगी और सिर्फ रजिस्ट्रेशन वाले मरीजों को ही एम्स बुलाया जाएगा. एक महीने बाद समीक्षा की जाएगी और आगे का निर्णय लिया जाएगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘डिस्कॉम व अदाणी समूह के बीच कोई सीधा समझौता नहीं’, YRSCP की अमेरिकी न्याय विभाग के आरोप पर सफाई

अमरावती। एक बार फिर दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी चर्चाओं में आ गए हैं। उनपर अमेरिकी ...