Breaking News

औरैया: बसपा ने 11 और उम्मीदवार घोषित किए

औरैया। जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की घोषणा में सपा व भाजपा से पिछड़ी बहुजन समाज पार्टी ने आज 11 और अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसमें चार और उम्मीदवार दोहरे समाज के शामिल हैं। बसपा के कानपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रवेन्द्र संखवार व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र दोहरे के हस्ताक्षर युक्त 11 और अधिकृत उम्मीदवारों की जारी की गई है। जिन्हें मिलाकर 22 अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।

आज जारी सूची में औरैया द्वितीय से विपिन त्रिपाठी, औरैया तृतीय से रामसखी निषाद, अजीतमल द्वितीय से अमरजीत दोहरे, बिधूना प्रथम से प्रियांशू चौधरी, बिधूना तृतीय से किरन कुमारी, सहार प्रथम से सतीश चन्द्र वर्मा, सहार तृतीय से शीला देवी वर्मा, अछल्दा तृतीय से सुधा रानी दोहरे, ऐरवाकटरा प्रथम से रमेश चन्द्र शाक्य, ऐरवाकटरा द्वितीय से ब्रम्हावती शाक्य व ऐरवाकटरा तृतीय से राजीव शाक्य को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया है। उक्त 11 उम्मीदवारों में चार दोहरे, तीन शाक्य, दो वर्मा (लोध) व एक-एक ब्राहमण व निषाद (मल्ललाह) विरादरी के हैं।

जिस प्रकार सपा व भाजपा ने दोहरे विरादरी के चार-चार उम्मीदवार बनाकर बसपा के वोट बैंक में सेंधमारी का प्रयास कर रही है, वहीं बसपा ने अपने वोट बैंक को बचाने के लिए 22 में से नौ उम्मीदवार दोहरे समाज के बनाने के साथ सपा के वोट बैंक में सेंधमारी की उम्मीद में यादव विरादरी के तीन, भाजपा के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए शाक्य विरादरी के चार व लोध (वर्मा) विरादरी के तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इसके अलावा ब्राह्मण, पाल व निषाद (मल्लाह) विरादरी से एक-एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है। अभी भाग्यनगर चतुर्थ क्षेत्र से किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

बसपा द्वारा घोषित प्रत्याशी

औरैया प्रथम (अनुसूचित) – वन्दना गौतम
औरैया द्वितीय (अनारक्षित) – विपिन त्रिपाठी
औरैया तृतीय (महिला) – रामसखी निषाद
औरैया चतुर्थ (महिला) – विवेचना जितेन्द्र यादव
अजीतमल प्रथम (महिला) – निशा राय दोहरे
अजीतमल द्वितीय (अनारक्षित) – अमरजीत दोहरे
अजीतमल तृतीय (ओबीसी) – बृजराज किशोर उर्फ आशू पाल
भाग्यनगर प्रथम (ओबीसीएल) – मीरा राजपूत
भाग्यनगर द्वितीय (अनारक्षित) – सरोज यादव
भाग्यनगर तृतीय (अनारक्षित) – धर्मेन्द्र कुशवाहा
भाग्यनगर चतुर्थ (अनारक्षित) – विचाराधीन
बिधूना प्रथम (अनुसूचित) – प्रियांशू चौधरी दोहरे
बिधूना द्वितीय (अनुसूचित) – अमर सिंह दोहरे
बिधूना तृतीय (अनुसूचित महिला) – किरन कुमारी दोहरे
सहार प्रथम (ओबीसी) – सतीश चन्द्र वर्मा
सहार द्वितीय (ओबीसी) – अंकुल यादव उर्फ अर्पित
सहार तृतीय (अनारक्षित) – शीला देवी वर्मा
अछल्दा प्रथय (अनुसूचित) – नाथूराम दोहरे
अछल्दा द्वितीय (अनुसूचित महिला) – सरोजनी दोहरे
अछल्दा तृतीय (अनुसूचित महिला) – सुधा रानी दोहरे
ऐरवाकटरा प्रथम (ओबीसी) – रमेश चन्द्र शाक्य
ऐरवाकटरा द्वितीय (ओबीसीएल) – ब्रम्हावती शाक्य
ऐरवाकटरा तृतीय (अनारक्षित) – राजीव शाक्य।

शिव प्रताप सिंह चौहान

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या दीपोत्सव ने कुम्हारों का बदला जीवन, 40 कुम्हार परिवार बना रहे दीपोत्सव के लिए दीये, 25 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के दीपोत्सव ने अयोध्या के कुम्हारों का जीवन बदल दिया है।.कभी रोजी-रोटी ...