Breaking News

‘अमेरिकन फैक्ट्री’ को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए मिला ऑस्कर अवॉर्ड

हाल ही में लॉस एंजिलिस में आयोजन किए गए ऑस्कर 2020 में हाल ही में फिल्मों सहित कलाकारो को नवाजा गया इस दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की प्रोड्क्शन कंपनी हायर ग्राउंड प्रोडक्शंस की पहली फिल्म ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ को भी ऑस्कर से सम्मनित किया गया. जी हां किसी भी प्रोड्क्शन हाउस के लिए काफी तरक्की की बात है कि उन्हें ना सिर्फ ऑस्कर नामांकन मिला बल्कि ये फिल्म ऑस्कर तक नवाजी भी गई.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. हालांकि इस फिल्म के साथ ही इस कैटेगिरी मे द केव, द एज ऑफ डेमोक्रेसी, फॉर सामा और हनीलैंड फिल्में भी शामिल रही है.फिल्म के इस अवॉर्ड को लेने के लिए स्टीवन बोगनार और जूलिया रीचर ने स्टेज पर शिरकत की.

वही इस दौरान मिशेल ओबामा ने ट्वीट कर खुशी जताई उन्होनें लिखा- सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए ऑस्कर जीतने पर जूलिया, स्टीवन और पूरी कास्ट को शुभकामनाएं. आपकी ईमानदारी को देखकर खुशी हुई क्योंकि बेहतरीन कहानियां शायद ही कभी सही या परिपूर्ण होती हैं.बता दें कि इस फिल्म में ओहियो प्रांत में चीनी कंपनी फूयाओ के कारखाने की कहानी को दर्शाया गया है.

About News Room lko

Check Also

‘अंदाज अपना अपना’ के लिए रवीना ने सुझाए इन दो अभिनेताओं के नाम, जानें क्या कहा अभिनेत्री ने

हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में बनी हैं। कई फिल्में तो ऐसी भी ...