Breaking News

सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन, एक दिन पहले ही पाए गए थे कोरोना संक्रमित

सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन हो गया है। रंजीत सिन्हा ने तड़के करीब साढ़े 4 बजे आखिरी सांस ली। खबर के मुताबिक, रंजीत सिन्हा कि कोविड-19 जांच रिपोर्ट गुरुवार यानी कल ही आई थी। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

उन्होंने कई प्रशासनिक पदों पर रहकर देश की सेवा की। 1974 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा साल 2012 से 2014 के बीच दो साल के लिए सीबीआई के निदेशक रहे थे।सीबीआई निदेशक रहते हुए अपने आवास पर कोयला आवंटन के कुछ आरोपियों से कथित मुलाकात से पैदा हुए विवाद के बाद रंजीत सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

रंजीत सिन्हा पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे। सीबीआई ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस भी दर्ज किया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने सीबीआई डायरेक्टर के पद पर रहते हुए कोयला आवंटन घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी। 1974 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी सिन्हा की संदिग्ध भूमिका की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया था। इस आदेश के तीन महीने बाद सीबीआई ने सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

आपको बता दें कि देशभर में इस वक्त कोरोना को कहर बढ़ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,17,353 नए केस आए, जबकि 1,185 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 1,18,302 लोग संक्रमण से ठीक हुए।

About Aditya Jaiswal

Check Also

ममता बनर्जी के आरोपों पर हिमंत बिस्व सरमा का पलटवार, कहा- हमारी लड़ाई घुसपैठ के खिलाफ है

गुवाहाटी:  असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ...