Breaking News

यूपी में भीषण सड़क हादसा: डंपर और कार की भिड़ंत में मां-बेटी सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत

यूपी के चित्रकूट में रविवार को भीषण सड़क हादसा होने का समाचार मिला है। चित्रकूट झांसी मिर्जापुर हाइवे पर रायपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर के पास आज सुबह डंपर और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दुघर्टना के दौरान कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से किसी तरह घायलों और मृतकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। मृतक महोबा जिले के निवासी थे। यह सभी प्रयागराज जा रहे थे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कुशीनगर: हिन्दू युवती के धर्मांतरण मामले में 8 गिरफ्तार, संगठित गिरोह का भंडाफोड़

कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में एक हिन्दू युवती को प्रलोभन देकर संगठित तरीके से धर्म परिवर्तन ...