Breaking News

कोरोना ने मचाया हाहाकार: देश में डेढ़ करोड़ के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का देश में हाहाकार मचा दिया है. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1619 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 29 लाख 53 हजार 821 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 19 लाख 29 हजार 329 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 78 हजार 769 हो गई है.

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 68,631 मामले आए, वहीं 503 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या 38,39,338 हो गई है, वहीं मृतकों की संख्या 60,473 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में इस समय 6,70,388 संक्रमित उपचार करा रहे हैं. मुंबई शहर में संक्रमण के 8,468 नए मामले आए, वहीं 53 लोगों की मौत हो गई. शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 5,79,486 हो गई है, वहीं मृतक संख्या 12,354 पहुंच गई है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...