लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र प्रखर पाण्डेय ने उच्चशिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया एवं कैनडा के छः विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। प्रखर को आस्ट्रेलिया की आर.एम.आई.टी. यूनिवर्सिटी, मैक्वेरी यूनिवर्सिटी, डेकिन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स एवं मोनाश यूनिवर्सिटी एवं कैनडा की सिमोन फ्रेजर यूनिवर्सिटी द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण प्राप्त हुआ है।
इस तरह से सीएमएस के एक और प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी शैक्षणिक प्रतिभा की बदौलत विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। प्रखर ने इस सफलता का श्रेय सीएमएस के अपने शिक्षकों को दिया है। सीएमएस के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष सीएमएस के 100 से अधिक मेधावी छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सीएमएस के लगभग 51 से अधिक छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके है, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है।