Breaking News

कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए ऑटो एम्बुलेंस की शुरुआत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में दिल्ली में जहां एम्बुलेंस की दरें आसमान छू रही हैं। ऐसे में मरीजों की मदद के लिए टाइसिया फाउंडेशन के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और उनकी पत्नी अनीता सिंह ने ऑटो एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की है। फिलहाल इस सेवा में 10 ऑटो लगे हुए हैं, जिनकी संख्या जल्द ही बढाकर 20 कर दी जाएगी।

आप के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की इस ऑटो एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ऑटो चालक पीपीई किट के साथ सर्विस देंगे। जरूरत पड़ने पर ये ऑटो एंबुलेंस तत्काल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में उनकी मदद करेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

भारत में युवाओं को सशक्त बना रहा स्किल इंडिया डिजिटल हब

• अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के वैश्विक कौशल मंच ने कौशल विकास के लिए भारत ...