भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका द्वारा लगाया गया यात्रा प्रतिबंध मंगलवार से लागू हो गया है. अमेरिका ने हाल ही में अपने नागरिकों को भी तुरंत भारत छोड़ने की सलाह दी थी और कहा था कि यहां मेडिकल सुविधाएं सीमित हो गई हैं (Travel Ban India US). ब्रिटेन ने भारत को पहले ही यात्रा की ‘रेड लिस्ट’ में डाल दिया था. यानी जो लोग यात्रा से पहले 10 दिन तक भारत में रहे हैं, उन्हें ब्रिटेन में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. ब्रिटेन में केवल ब्रिटिश नागरिक, आयरिश नागरिक और उन लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास यहां रहने का अधिकार है. लेकिन इन लोगों को भी 10 दिन तक सरकार के क्वारंटीन केंद्र में रहना होगा.
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने हाल ही में अपने ही नागरिकों की वापसी पर रोक लगा दी है और कहा है कि जो भारत में हैं और ऑस्ट्रेलिया आने से पहले 14 दिन तक भारत में रहे हैं, वह प्रवेश नहीं कर सकते. अन्य देशों की बात करें तो ईरान ने 26 अप्रैल से भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई हुई है. कुवैत ने 24 अप्रैल से भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाई है. ताइवान ने 3 मई को भारत से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई है. इंडोनेशिया ने फैसला लिया है कि वह उन विदेशियों को वीजा जारी नहीं करेगा, जो पिछले 14 दिनों के भीतर भारत गए हों. भारत के पड़ोसी नेपाल ने सभी घरेलू उड़ानों पर 3 मई से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 5 मई से रोक लगा दी है.
इजरायल ने लगाई अस्थायी रोक
इजरायल ने अपने नागरिकों पर भारत यात्रा करने पर अस्थायी रोक लगाई है. ये नियम 3 मई से लागू हुआ है और 16 मई तक जारी रहेगा. सिंगापुर ने दीर्घकालिक पास धारकों और अल्पकालिक यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने पिछले 14 दिनों के भीतर भारत की यात्रा की है. ये नियम 24 अप्रैल से लागू है . कनाडा ने 23 अप्रैल से ही भारत से आने वाली सभी उड़ानों को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. हालांकि कार्गो फ्लाइट्स पर कोई रोक नहीं है. न्यूजीलैंड ने अगले आदेश तक भारत से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है.
जर्मनी ने कुछ मामलों में दी छूट
जर्मनी ने भी भारत से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है. लेकिन उसने उन लोगों को छूट दी है, जो जर्मनी के नागरिक हैं, यहां के स्थायी निवासी हैं, जो लोग मानवीय कारणों से तत्काल यात्रा कर रहे हैं या जो यूएन और आईएईए के आदेश पर यात्रा कर रहे हैं. बांग्लादेश ने हवा/ रेल/ भूमि के माध्यम से भारत से आने वाले लोगों पर लगी रोक को बढ़ाकर 9 मई तक कर दिया है. ढाका से होने वाले विमान संचालन को 14 अप्रैल से निलंबित किया गया है. कार्गो विमानों को छूट दी गई है (Travel Restriction India Coronavirus). इटली ने 26 अप्रैल से भारत से आने वालों पर रोक लगाई हुई है, लेकिन इटली के वो नागरिक आ सकते हैं, जो कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने और क्वारंटीन होने के लिए तैयार हैं.
ओमान ने अप्रैल में लगाई थी रोक
ओमान ने अगले आदेश तक 24 अप्रैल से भारतीयों के प्रवेश करने पर रोक लगाई है. केवल ओमान के नागरिकों, राजदूतों, स्वास्थ्यकर्मियों और उनके परिवारों को निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाने और यहां क्वारंटीन होने पर ही प्रवेश की अनुमति है. जिबूती ने भारत से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाई है. नाइजीरिया ने पिछले 14 दिन तक भारत में रहने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 4 मई से रोक लगाई हुई है. संयुक्त अरब अमीरात ने भारत से आने वाली उड़ानों पर लगी रोक को बढ़ा दिया है. इससे पहले 24 अप्रैल से इसपर 10 दिन की रोक लगाई गई थी. हालांकि यूएई के नागरिक, दूतावास के अधिकारी, आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के अधिकारी और चार्टर्ड उड़ानों से यात्रा करने वाले व्यापारियों को प्रवेश की अनुमति है.