औरैया। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में मदद के लिए समाज के सभी वर्गों से आगे आने की अपील की है।
जिलाधिकारी वर्मा ने बुधवार को कहा कि चिचौली स्थित जिला अस्पताल की कोविड फैसिलिटी में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को नि:शुल्क ताजा नाश्ता/खाना, फल, काढ़ा, सेनेटाइजर, मास्क, दवाएँ इत्यादि उपलब्ध कराने हेतु “महकालेश्वर देवकली एवं माँ मंगलाकाली मंदिर प्रबंधन एवं गौवंश संरक्षण ट्रस्ट” तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा “निशुल्क सेवा शिविर” चालू कर दिया गया है।
जिले की मेडीकल एसोसिएशन, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, ईट-भट्टा एसोसिएशन, व्यापार मण्डल, जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं आम जनमानस कोरोना महामारी को पराजित करने के इस अभियान में जिला प्रशासन का साथ दें और क्षमतानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर, मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि ट्रस्ट में दान करें।
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल चिचौली की 200 बेड कोविड फैसिलिटी का इंचार्ज सीएमएस डाक्टर प्रमोद कटियार को बनाया गया है जो काफी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं और उनसे कोविड अस्पताल सम्बंधी किसी भी समस्या के लिए मोबाइल नम्बर 07464857998 अथवा 08318676384 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की टेस्टिंग, होम आइसोलेशन, लक्षणात्मक कोरोना मरीजों को घर पर दवा की किट देने, कोविड अस्पताल में भर्ती करने हेतु इंटेग्रेटेड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) स्थापित है जिसके नम्बर 05683-244000, 05683-244001, 09458518961, 09458517315 हैं। उपरोक्त नम्बरों पर बात कर निःशुल्क दवा एवं परामर्श सेवाएँ प्राप्त की जा सकतीं हैं।
जिलाधिकारी ने आज स्वयं कोरोना संक्रमित मरीजों और तीमारदारों की मदद हेतु 15 पल्स ऑक्सोमीटर, 20 थर्मल स्केनर, दो हजार ट्रिपल लेयर मास्क व दो सौ लीटर सेनेटाइजर दान किया। उन्होंने पल्स ऑक्सोमीटर व थर्मल स्केनर कोविड फैसिलिटी के इंचार्ज सीएमएस डाक्टर प्रमोद कटियार को जबकि सेनेटाइजर व मास्क निःशुल्क कोरोना सेवा शिविर हेतु उपजिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र यादव को सौंपे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर