Breaking News

केरल में 1 जून को आयेगा मानूसन, इस बार 98 प्रतिशत तक होगी औसत बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के विस्तृत पूर्वानुमान के अनुसार केरल में मानसून का अपने सामान्य समय पर एक जून के करीब आगमन होगा. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग 15 मई को आधिकारिक मॉनसून पूर्वानुमान जारी करेगा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के विस्तृत पूर्वानुमान के अनुसार केरल में एक जून के करीब मानसून का आगमन होगा. यह आरंभिक पूर्वानुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का आधिकारिक मानसून पूर्वानुमान 15 मई को और बारिश से संबंधी पूर्वानुमान 31 मई को जारी होगा.

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के इस साल सामान्य रहने के आसार हैं. देश में 75 प्रतिशत बारिश दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण होती है. दीर्घावधि के हिसाब से औसत बारिश 98 प्रतिशत तक होगी और इसमें पांच प्रतिशत की कमी-वृद्धि हो सकती है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...