Breaking News

सेलिब्रिटीज ने old age home को मदद के लिए कैलेंडर किया लांच

पुणे। आर पिलेट्स स्टूडियो की तीसरी सालगिरह पर वृद्धाश्रम को मदद देने के लिए सेलिब्रिटीज ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों के साथ सितारों की उपस्थिती में पुणे के पहले पिलेट्स स्टडियो में आर पिलेट्स कैलेंडर लांच किया गया। इस कैलेंडर की बिक्री से मिलने वाली राशि पुणे स्थित निवारा वृद्धाश्रम को मदद के तौर पर दी जाएगी।

  • कार्यक्रम की अध्यक्षता भी मराठी की अग्रसर अभिनेत्री भार्गवी चिरमुले ने की।
  • जानी मानी सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर राधिका कारले के हाथों फिटनेस कॅलेंडर का विमोचन हुआ।

महिलाओं ने old age home मदद में अपनी छाप छोड़ी

जिंदगी के विभिन्न क्षेत्रों में आपनी छाप छोड़ने वाली तथा स्टूडियो की ग्राहक महिलाओं को स्टूडियो की ब्रैंड एम्बेस्डर के रूप में कैलेंडर में स्थान दिया गया है। सुजाता शिरोले, पायल कलमाडी, सलोनी चाफलकर, नेहा चाफलकर, श्रुती शेट्टी, शीतल रांका, नीता गोयल, देवश्री मराठे, श्रिया कोलते-पाटील, स्नेहा बलदोटा एवं भावना कोठारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।

  • ऐसा पिलेट्स कॅलेंडर इस कार्यक्रम में प्रकाशित हुआ।
  • जो कि इस कार्यक्रम का आकर्षण केंद्र रहा।

About Samar Saleel

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...