लखनऊ। कोरोना की प्रचंड दूसरी लहर के खिलाफ जारी लड़ाई में स्मॉल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चर एसोसिएशन (सीमा) ने भी अपनी सहभागिता शुरू कर दी है। सीमा ने गुरुवार को सरोजनी नगर ब्लाक के दस गांवों से अपने अभियान की शुरूआत की है। उत्तर प्रदेश के एक हजार से ज्यादा गांवों में स्वयंसेवक तैयार करेगी, जो नियमित रूप से गांव के लोगों की स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करेंगे। सीमा इन चयनित स्वयंसेवकों को किट भी मुहैया करा रही है, जिसमें थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर आदि रहेंगे। उन्होंने बताया कि यूपीसीडा के लखनऊ के आरएम मंसूर कटियार ने पांच हजार मास्क और 24 किट दी हैं। इस अवसर पर सीमा के लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष रितेश श्रीवास्तव, कीर्ति समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
स्मॉल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चर एसोसिएशन ने कोरोना के खिलाफ शुरू की मुहिम
सीमा के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गांवों में जागरूकता की कमी को देखते हुए उनके संगठन ने अभियान की शुरुआत कर दी है। संगठन के संरक्षक वरिष्ठ आईएएस आलोक रंजन (पूर्व मुख्य सचिव, यूपी) व मुख्य सलाहकार एएस राठौर के मार्गदर्शन और निर्देश पर सरोजनी नगर ब्लॉक के दस गांवों में स्वयंसेवक रख दिए गए हैं।
उन्होंने बताया सरोजनी नगर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले फखर पूरब में रामचंद्र, ममोरा में राजीव आनंद, नटकुर में बुद्धिलाल, दादूपुर में गया प्रसाद, बिजनौर में रोहित कुमार, अहमदपुर उर्फ कमलापुर में देवेंद्र यादव और अमवा समेत अन्य गांवों जयदेवी को बतौर स्वयंसेवक सीमा के रूप में तैनात किया गया है।
शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनके इस अभियान में कई संगठनों और उद्यमियों का पूरा साथ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ये वालंटियर गांव के सभी नागरिकों की नियमित जांच करेंगे। साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने को प्रेरित भी करेंगे। साथ ही अगर किसी को लक्षण हैं तो उसकी तुरंत जांच कराने में सहयोग भी करेंगे। उन्होंने बताया कि गांवों में हम सैनिटाइजेशन का काम भी करवाएंगे। ताकि संक्रमण की किसी भी संभावना को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि हम इंडस्ट्रियल एरिया में सैनिटाइजेशन करवा भी रहे हैं। अब गांवों में भी यह अभियान चलाया जाएगा।
पंचायती राज विभाग कर रहा सहयोग
उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत सरोजनी नगर ब्लॉक से हुई है। इसमें पंचायती राज विभाग का बड़ा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरूआत के मौके पर एडीओ पंचायती राज मनोज भी मौजूद रहे। उन्होंने जानकारी दी कि पंचायती राज विभाग सैनिटाइजिंग के लिए टैंकर भी देगा। सैनिटाइजेशन में प्रयोग होने वाले लिक्विड को सीमा देगा।
लखनऊ से शुरू होकर प्रदेश के दूसरे जिलों में चलेगा अभियान
शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए सीमा के सभी पदाधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत हम लखनऊ के ग्रामीण इलाकों से कर रहे हैं। इसको पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में वालंटियर तैयार कर हम जागरूकता, स्वास्थ्य शिविर का कैंप लगाने के साथ-साथ सैनिटाइजेशन भी करेंगे।
पार्क को गोद लेकर बनाएंगे आरोग्य वाटिका
सीमा के अध्यक्ष ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया को हमने मॉडर्न बनाने का प्रस्ताव दिया है। अभी फिलहाल यहां पर स्थित पार्क को सीमा गोद ले रहा है। जिसे आरोग्य वाटिका के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें औषधियों वाले पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में उद्यमिता विकास संस्थान, यूपीसीडा ने भी मदद का आश्वासन दिया है।