12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम को लेकर छात्रों में चिंता का माहौल है। छात्र और उनके अभिभावक यही चाहते है कि बोर्ड एग्जाम रद्द हो जाएं। जिसके पीछे वजह है कोरोना के बढ़ते मामले। इसी कन्फ्यूजन को लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत सरकार ने मंत्रियों के समूह (GoM) का गठन किया है।
इस GoM में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शामिल हैं। ये मंत्री समूह राज्य के शिक्षा मंत्रियों और सचिवों से बात करने के बाद 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम पर कोई फैसला लेंगे।
GoM की बैठक रविवार सुबह 11 बजे होगी। जिसमें व्यावसायिक परीक्षाओं और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कराए जाने वाली परीक्षाओं को लेकर भी चर्चा होगी। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।