औरैया। जिले में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की 2565 जयंती बड़े ही सादगी व धूमधाम से मनाई गई। जिले के फफूंद के मोहल्ला कटरा मनेपुर में स्थित माता रानी मंदिर परिसर में भगवान बुद्ध की 2565 जयंती के मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेंचेलाल कोरी ने कहा कि देश दुनिया को शांति मार्ग देने वाले बुद्ध ने आज के दिन बनारस के सारनाथ में पीपल वृक्ष के नीचे बैठकर पांच शिष्यों के साथ दुनिया को संदेश दिया था और उसी को पंचशील के रूप में आगे बढ़ाया गया।
उन्होंने कहा कि जब तक देश से पाखंडवाद, अलगाववाद, जातिवद, सामंतवाद खत्म नहीं होगा तब तक इस देश में समतामूलक समाज की स्थापना नहीं होगी। उन्होंने सभी लोगों से सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस मौके पर चरण सिंह प्रजापति, रामकिशोर कठेरिया, महाराज सिंह दोहरे, अंजू राठौर, हृदय नारायण, देवकी देवी, मीना देवी, रानी देवी, नीलू गौतम, गोलू कुमार,अब्दुल गफ्फार सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर