Breaking News

शराब माफियाओं से वसूली जाएगी जनहानि में दी जाने वाली सहायता राशि

लखनऊ। प्रदेश में अवैध रूप से शराब खरीद व बिक्री करने वाले शराब माफियाओं पर योगी सरकार बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। जिन लोगों ने अवैध शराब से अपनी जान गंवाई है, उनको शराब माफियाओं से वसूली करके सहायता राशि दी जाएगी। इसके लेकर मुख्‍यमंत्री ने निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्‍यमंत्री ने गृह व आबकारी विभाग से प्रदेश भर में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब की खरीद व बिक्री किसी भी रूप में स्‍वीकार नहीं की जाएगी। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ रणनीति बनाकर व्‍यापक रूप से अभियान चलाया जाए। हालांकि सरकार की सख्‍त नीतियों के चलते प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री न के बराबर हो गई है।

आज से ही शुरू करें छापेमारी अभियान

मुख्‍यमंत्री ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सख्‍त अभियान छेड़ने की हिदायत अधिकारियों को दी है। मुख्‍यमंत्री ने गृह व आबकारी विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह पूरे प्रदेश में आज से ही व्‍यापक पैमाने पर अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी का अभियान शुरू करें। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अवैध शराब पीने से जो जनहानि हुई है। उसमें दी जाने वाली सहायता राशि की वसूली भी दोषी शराब माफियाओं से की जाएगी।

About Samar Saleel

Check Also

भावी पीढ़ी को ‘सुरक्षित भविष्य’ का अधिकार अवश्य मिलेगा- स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में ...