Breaking News

उपमुख्यमंत्री ने बड़े मंगल के अवसर पर मास्क, सैनिटाइजर और भाप की मशीन वितरित किया

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से बड़े मंगल के अवसर पर आज यहां हनुमान सेतु स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर भक्तों को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित कोविद प्रोटोकॉल के अंतर्गत मास्क, सैनिटाइजर और भाप की मशीन वितरित किया।डॉ. दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। उन्होंने इस अवसर पर समाजसेवियों का उत्साहवर्धन भी किया।

इस अवसर पर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा, रंजीत प्रसाद, रेखा रोशनी, हर्ष रस्तोगी, अमन तलवार, समीर रस्तोगी, शिवम मिश्रा, रोहित मिश्रा, राजेश भारती, मोहित मिश्रा, गौरव पांडे,जितेंद्र राजपूत, सौरभ शुक्ला, रवि शुक्ला, विजय सिंह सेंगर, दुर्गेश दुबे, बाटू सिंह, तुषार सिंह, रोहन प्रताप सिंह सहित अन्य भक्त गण उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...