Breaking News

औरैया के परिषदीय विद्यालयों का आंतरिक सम्प्रेक्षण कार्य 16 व 17 जून को

औरैया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल ने बताया कि जिले के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय/बीआरसी का वित्तीय वर्ष 2020-21 के आंतरिक सम्प्रेक्षण का कार्य राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा सी.ए. फर्म मेसर्स डी.एस. शुक्ला एण्ड कम्पनी लखनऊ से कराये जाने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए हैं।

बीएसए बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय से नामित सी.ए. फर्म मेसर्स डी.एस. शुक्ला एण्ड कम्पनी लखनऊ द्वारा 15 जून से आडिट कार्य जनपद में डीपीओ स्तर पर प्रारम्भ किया जायेगा। आडिट दल द्वारा विकास खण्डवार समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय/बीआरसी का आडिट किये जाने के सम्बन्ध में फोनवार्ता के माध्यम से कार्यक्रम दिया है, जिसके अनुसार 16 व 17 जून को विकास खण्डवार आन्तरिक सम्प्रेक्षण का कार्य किया जाना है जिसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 के समस्त वित्तीय अभिलेख (निर्माण कार्य सहित) का आडिट किया जायेगा।

बीएसए चंदनाराम ने बताया कि विकास खण्डवार जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 जून को 9ः30 बजे विकासखण्ड ऐरवाकटरा का बीआरसी ऐरवाकटरा पर, 01ः30 बजे विकासखण्ड बिधूना का बीआरसी बिधूना पर, 09ः00 बजे विकासखण्ड अजीतमल का बीआरसी अजीतमल पर व 02ः00 बजे विकासखण्ड अछल्दा का बीआरसी अछल्दा पर एवं 17 जून को 09ः30 बजे विकासखण्ड भाग्यनगर का बीआरसी भाग्यनगर पर, 01ः30 बजे विकासखण्ड सहार का बीआरसी सहार पर, 09ः00 बजे विकासखण्ड औरैया का बीआरसी औरैया पर व 02ः00 बजे नगर क्षेत्र का यूआरसी औरैया पर आडिट होगा। उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय/बीआरसी तथा निर्माण सम्बंधी कार्य का आडिट कराना सुनिश्चित करें तथा आडिट दल द्वारा मांगे जाने पर वित्तीय वर्ष 2021-22 का उपभोग प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...